समाजसेवी ने की प्रदेश वासियों से अपील घर लौटने पर प्रवासी बंधुओं का सहयोग करें



केंद्र सरकार का आज बड़ा फैसला आ चुका है सभी बाहर से आने वाले प्रवासियों को दी मंजूरी, समाजसेवी बीजेपी नेता किशोर सिंह जी राजपुरोहित रुपावास ने कहा  प्रदेश वासियों की यह जिम्मेदारी है कि लंबे लॉक डाउन की परेशानियों के बाद अन्य राज्यों से राजस्थान में अपने घर लौटने वाले प्रवासी बंधुओं श्रमिकों को यहां कोई परेशानी ना हो हर शहर, गांव, कस्बे ,के स्थानीय लोग यथासंभव इन्हें रहने,खाने, दवा, क्वॉरेंटाइन सुविधा एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान कर राजस्थान की  परंपरा व मानवता का उदाहरण पेश करें ताकि इन इन परवासी बंधुओं के स्वास्थ्य व अन्य सार संभाल में प्रशासन की मदद मिल सके इसलिए इनके बारे में पटवारी/बीएलओ के माध्यम से प्रशासन को जानकारी देकर सहयोग करें आप अपने गांव कस्बे में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों का हरसंभव सहयोग करें घर में रहे सुरक्षित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook