रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत
उम्मेदपुर : आहोर
उम्मेदपुर कस्बे में उपखण्ड अधिकारी प्रशांतकुमार शर्मा ने आज शाम को ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के मोरु ,मोरली सहित उम्मेदपुर कस्बे में दौरा कर होम आइसोलेट लोगो से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनको घरो मे रहने के लिए पाबन्द किया ।पैदल मार्च कर ग्राम स्तरीय कमेटी से भी विभिन्न व्यवस्था के बारे में चर्चा कर वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए लॉकडाउन की पालना के बारे में गली मोहल्लो वालो को भी जानकारी दी इस मौके पर पटवारी पुष्पेन्द्रसिंह ,पीईओ प्रतापराम गर्ग, मदन सुथार, महेश कुमार सहित साथ रहे।
उम्मेदपुर : आहोर
उम्मेदपुर कस्बे में उपखण्ड अधिकारी प्रशांतकुमार शर्मा ने आज शाम को ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के मोरु ,मोरली सहित उम्मेदपुर कस्बे में दौरा कर होम आइसोलेट लोगो से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनको घरो मे रहने के लिए पाबन्द किया ।पैदल मार्च कर ग्राम स्तरीय कमेटी से भी विभिन्न व्यवस्था के बारे में चर्चा कर वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए लॉकडाउन की पालना के बारे में गली मोहल्लो वालो को भी जानकारी दी इस मौके पर पटवारी पुष्पेन्द्रसिंह ,पीईओ प्रतापराम गर्ग, मदन सुथार, महेश कुमार सहित साथ रहे।
Tags
ahor
bhilwara
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
jayal
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi