रतन देवासी ने कहा वितरण का फोटो नही लेवे एंव सम्मान का ध्यान रखे।

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा,  एक आईना भारत -


रानीवाडा : जालोर

पूर्व उप मुख्य सचेतक व प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रतन देवासी ने आज रानीवाड़ा में भामाशाओ व स्वयं की तरफ से जरूरत मंद को बांटे जा रहे खाद्य सामग्री वाले किट व्यवस्था का जायजा लिया। देवासी ने आज इस सम्बंध में क्षेत्र के प्रमुखजन, जनप्रतिनिधियों व इस कार्य मे लगे कार्यकर्ताओ से दूरभाष पर बात की। देवासी ने आज कांग्रेस कार्यालय में बैठ चर्चा की व आगे की जाने वाली वितरण योजना पर भी चर्चा की। देवासी ने बताया कि भामाशाओ व संस्थाओं की मदद से ऐसे किट बाटे जा रहे है। इस अभियान में काफी सारे लोग काम पर लगे हुए है। अब तक करीबन 800 से अधिक किट बाटे जा चुके है। अभी प्रशासन से भी जरूरमंद की लिस्ट ली गयी है व उनके लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही है। देवासी ने कहा कि मेरे स्वयं के पास कोई सरकारी मद नही है मगर स्वयं व हर व्यक्ति से मदद लेकर आम जरूरतमंद व्यक्ति की ऐसे समय मे मदद करेंगे। देवासी ने जिन परिवारों को किट दिए है उनको गाँव मे जा कर मुलाकात की व कइयों को कार्यकर्ताओ के माध्यम से फोन पर बात की। देवासी ने सभी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियो व इस कार्य मे लगे कार्यकर्ताओ से निवेदन किया कि वितरण के समय लाभान्वित परिवार व उनके सदस्यों का वितरण करते व समूह में फोटो नही लेवे। हमे उस परिवार व व्यक्ति के स्वाभिमान का ध्यान रखना है व हमे उनका सम्मान करना है। उनके फोटो वायरल होने पर परिवार को होने वाले मनदुःख, उसकी पारिवारिक स्तिथि, व सामाजिक स्तिथि ऐसे विषयो का ध्यान रखना है। इस बारे में सभी विशेष ध्यान रखे। हमे सिर्फ सेवा करनी है। उनके स्वाभिमान को ठेस नही पहुँचे उसका हमे ध्यान रखना है। इसी के साथ देवासी ने आज प्रशासन के अधिकारिय एसडीएम प्रकाश अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबूलाल पुरोहित, CI मिठूलाल, DYSP रतनलाल व बीडीओ राजकुमार बड़जातिया से से स्तिथि व व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। तथा पंचायत समिति में हर ग्राम पंचायतों पर भेजे जा रहे सेनेटराइज, मास्क व अन्य सामग्री की जानकारी ली। देवासी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था देखी साथ ही चिकित्सा कर्मियों से चर्चा की। देवासी ने बताया कि ऐसे कार्य जारी रहेंगे। इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष परसराम ढाका, सरपंच वरदाराम माली, सरपंच कृष्ण कुमार पुरोहित व शंकरलाल घांची मौजूद रहे।
और नया पुराने