रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत -
बिबलसर : जालोर
नाराणावास निकटवर्ती गांव बिबलसर मे जिला कार्यालय की ओर से मेघवाल समाज संस्थान जालौर के जिलाध्यक्ष टीलाराम सिंघल ने बताया । देश के प्रधानमंत्री को मेघवाल समाज चेतना संस्थान के तत्वावधान मे पत्र लिखकर 14 अप्रैल के संविधान निर्माता , दलितों का मसीहा तथा भारत रत्न डां. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती होने पर कोरोना प्रकोप तथा लाकडाउन के नियमो की पालना करते हुए । भारत मे 14 अप्रैल को शाम के साढे सात बजे पांच मिनट के लिये अपने - अपने घरों मे दीप , मोमबत्ती जलाएं एवं साथ मे बाबा साहेब के नारें लगवाने का आह्ववान किया गया । ताकि देश मे फैल रहें वैमनस्यता को इस छोटी सी रोशनी एवं बाबा साहेब के नारे से विश्व मे भारत की अखण्डता व एकजुटता का संदेश जायेगा ।
बिबलसर : जालोर
नाराणावास निकटवर्ती गांव बिबलसर मे जिला कार्यालय की ओर से मेघवाल समाज संस्थान जालौर के जिलाध्यक्ष टीलाराम सिंघल ने बताया । देश के प्रधानमंत्री को मेघवाल समाज चेतना संस्थान के तत्वावधान मे पत्र लिखकर 14 अप्रैल के संविधान निर्माता , दलितों का मसीहा तथा भारत रत्न डां. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती होने पर कोरोना प्रकोप तथा लाकडाउन के नियमो की पालना करते हुए । भारत मे 14 अप्रैल को शाम के साढे सात बजे पांच मिनट के लिये अपने - अपने घरों मे दीप , मोमबत्ती जलाएं एवं साथ मे बाबा साहेब के नारें लगवाने का आह्ववान किया गया । ताकि देश मे फैल रहें वैमनस्यता को इस छोटी सी रोशनी एवं बाबा साहेब के नारे से विश्व मे भारत की अखण्डता व एकजुटता का संदेश जायेगा ।
Tags
ahor
bhilwara
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
jayal
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi