सिरोही जिले को आहोर तहसील से जुड़ने वाली सम्पर्क सड़क आलावा सी की सीमा सील की

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत 



आलावा : उम्मेदपुर

 पाली जिले के पलासिया खुर्द को जोड़ने वाली सम्पर्क सड़क को सील किया ।
आहोर तहसील में सिरोही जिले के रोवाडा  से आलावा सी व पाली जिले के नोवी से आहोर तहसील के पलासिया खुर्द मे आने वाला  सम्पर्क सड़क को बबुल की झाडिया व पत्थर डालकर दोनो जिलो की सीमा सील की उम्मेदपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुरा राज्य लॉकडाउन पर चल रहा हैं आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा के आदेशानुसार  आहोर तहसील  के आलावा सी में सिरोही जिले के रोवाडा से आने वाला रास्ता पर दोनो जिलो की सीमा को सील की  वही आहोर तहसील के पलासिया खुर्द को पाली जिले के नोवी गॉव से आने वाली सड़क को दोनो जिलो की सीमा को बबुल के काटे व बबुल के पेड़ व पत्थर डालकर  दोनो जिले की सीमा को सील की इस मौके पर उम्मेदपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार, डोडियाली संरपच बलाराम देवासी , समाजसेवी नगाराम बाराड़ा , छतरसिह मोरुआ ,विक्रम सिंह पचानवा, पंचायत सहायक राणुसिह, वीसाराम ने ग्रामीणों की सहायता सीमा को सील की गई ,यह सीमा सील होने से जालोर जिले में प्रवासियों की आवाजाही पर नियंत्रण होगा ।तथा पहले इस रास्ते से बिना जॉच किये जालोर जिले में आ जाते ।
और नया पुराने