असल मे ये है कोरोना फाइटर, स्वच्छ आहोर सुंदर आहोर

 जालोर  आहोर, एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार प्रजापत


आहोर कस्बे में ग्राम पंचायत आहोर के सफाई कर्मचारियों का लगातार इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है सफाई कर्मचारियो द्वारा सोशल डिस्टडिग्ग के साथ कर रहे है पूरे आहोर क्षेत्र की सफाई । हर गली,मोहल्ला, नुकड़ ,चोराये, एवं सब्जी मार्केट के अलावा जगह जगह पसरी गंदगी को हटाकर सफाई व्यवस्था को बनाये रखा है।हर कार्य को चाहे वो  दवाई छिड़काव,फोग मशीन का संचालन, सेनेटाइजर छिड़काव,सहित बहुत से कार्य मे सुबह से लेकर शाम तक अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी जिम्मेदारीयो में लगे हुए है नालियों की सफाई, जगह जगह पसरी गंदगी को साफ कर रहे है इनके पास ना तो ग्लब्ज ना ही सुरक्षा किट रुमाल को ही अपना मास्क बनाकर  अपने कार्य मे लगे हुए हैं सफाई कर्मचारी बहुत मेहनत लग्न से कार्य कर रहे है

इनका कहना है

सरपंच सुजाराम प्रजापत ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहै सभी कार्मिकों का हौसला अफजाई किया। सभी सफाई कर्मचारियों को सोशल डिस्टडिग्ग का पालन करने के लिए  अवगत करवाया।

 ग्राम विकास अधिकारी पुराराम मेघवाल ने बताया कि सफाई व्यवस्था को पूर्ण रूप से बनाये रखा है कोविड 19 से  निजात दिलाने में ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियो के लिए हर समय मुश्देत है
और नया पुराने