भाद्राजुन थाना क्षेत्र से जुड़ी दुसरे जिलो की सभी सीमाएं सील हुंई

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा,  एक आईना भारत 

घाणा : भाद्राजून

घाणा क्षेत्र मे लाकडाउन को लेकर नायब तहसीलदार  लालाराम मीणा, भाद्राजुन थाना अधिकारी गीता चौधरी के नेतृत्व मे ग्रामीण क्षेत्र के घाणा भोरडा़  निलंकट बिजली मे पडौसी जिलो से जुड़े सभी कच्चै मार्गो  को पुरी तरह से सील किया गया वही घाणा ग्राम पंचायत तीन जिलो की सीमा पर होने से  भाद्राजुन थाना प्रभारी गीता चौधरी की पल पल की  जानकारी ले रही है  दिन रात घाणा व आसपास के  ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दोरा कर रही है*

जालोर के क्षेत्रों भादाजुन कोरोनावायरस एवं लॉकडाउन को प्रभारी नियंत्रण के लिए भादाजुन थाना अधिकारी गीता चौधरी व एएसआई किसनाराम बिश्नोई रविंद्र सिंह  बीट प्रभारी नरेंद्र सिंह, सुरेश डुडी़, अजय पाल सिंह  रणछोड़राम नरसी राम कपिल कुमार व सभी पंचायतो सरपंचो के नेतृत्व मे मार्गो को पुरी तरह से सील किया गया । जहां पर आमजनों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए एक संदेश दिया गया कि कोरोना वायरस बीमारी एक महामारी है । इससे घबराना नहीं हमें लड़ना है और तभी लड़ पाएंगे जब आप घर के अंदर बैठकर लॉक डाउन की पालना करेंगे। किसी भी जरूरतमंद वस्तुओं के लिए ही घर से बाहर निकले , वहीं आमजन को संदेश दिया कि आप प्रशासन द्वारा बार-बार समझाइस के बाद, फिर भी अगर बाहर आते हैं तो मजबूरन हमें आपके विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ती है। इससे अच्छा यही होगा कि आप इस राष्ट्रीय आपदा में प्रशासन का सहयोग करें ना कि नियमों का उल्लंघन करें ।
और नया पुराने