कोराना का प्रवेश वर्जित मौहल्ले के सारे मुख्य रास्ते बंद।

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा , एक आईना भारत 

माण्डवला : जालोर

जालोर निकटवर्ती गाव  माण्डवला -व आवलौज मे  मेघवालों के मोहल्ले , रामदेव कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लेकर मुख्य रास्ते बंद करने चालू कर दिए हैं।

इस दौरान वार्ड पंच रमेश कुमार मेघवाल ,  वार्ड पंच भगवानाराम मेघवाल  और वार्ड पंच भैराराम मेघवाल ने मिल कर के हमारे तीनों वार्ड के मुख्य रास्ते बंद कर  किसी भी अनजान व्यक्ति को मोहल्ले में  प्रवेश वर्जित कर दिया है। इसी तरह गाव आवलौज मे वार्ड पंच गोंपाराम , नगाराम , प्रकाश बामणीया , वगताराम, बाबूलाल  सहित अन्य लोगों ने आवलौज मे अज्ञात व्यक्ति द्बारा प्रवेश नही दिया जायगा वही और वार्ड वासियों का कहना हैै की हम सब मिलकर इस विश्वव्यापी महामारी बीमारी मे प्रशासन का सहयोग करेंगे !
और नया पुराने

Column Right

Facebook