हरियाली गांव में संरपच ने दवा का छिड़काव करवाया

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत 



 उम्मेदपुर : आहोर

 कोरोना वायरस संक्रमण  से बचाव के लिए डोडियाली संरपच बलाराम देवासी ने बताया की डोडियाली ग्राम पंचायत के द्वारा सोमवार को हरियाली    गांव मे हर गलियों व मोहल्लो मे  ट्रेक्टर के कंप्रेसर से दवाई का छिड़काव कर  सेनेटाइजर किया जा रहा है ।वही उम्मेदपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार ने लोगो को घर पर रहने की सलाह देते हुए लाकडाउन की पालना करने की नसीहत दी।इस मौके पर संरपच बलाराम देवासी ,रतनसिह मालपुरा,वचनाराम मीणा, ईश्वरसिह बेदाना, पंचायत सहायक इन्द्रसिह मोरुआ ,राणुसिह आलावा,विक्रमसिह पचानवा, एएनएम,बीएलओ  समेत कई जने मौजुद थे ।
और नया पुराने