तारीख बढ़ा दी है इसलिए थोड़ा लेट करेंगे छिड़काव
जालोर । आहोर । भैसवाड़ा, एक आईना भारत
भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व मे जब कोरोना नामक महामारी ने अपनी जड़े फैला रखी है और देश की सरकारें इससे लड़ने में लगी है । बात भारत देश की करे तो अभी तक यहाँ इस वायरस का असर उतना नही है जितना दूसरे देश मे इसका असर हो रखा है यहाँ तक कई देशों के अध्यक्षो ने इस महामारी की वजह से हार मानना शुरू कर दिया है । परंतु शायद एक कारण भारत सरकार की सतर्कता ओर देश की जनता की संयमता का है कि अभी तक इस महामारी का प्रकोप अन्य देशों से कम है । जहाँ आवश्यकता अनुसार सरकार लोगो की सहायतार्थ आगे है वही भामाशाह, सरपंच, विधायक भी अपने अपने क्षेत्रों में हर प्रकार से मदद दे रहे है और जनता की हिफाजत में कोई कमी नही छोड़ रहे। वही जालोर जिले की तहसील आहोर के नजदीकी ग्राम पंचायत भैसवाड़ा ग्राम पंचायत की बात करे तो सरपंच महोदया को अपने ग्रामीणों की न तो चिंता है न ही किसी प्रकार का भय अभी तक ग्राम पंचायत में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है न ही जनता के लिए कोई उचित प्रबंध । प्राप्त जानकारी के अनुसार जब इस विषय मे सरपंच महोदया के पति से बात हुई तो उनका कहना था कि लॉक डाउन की तारीख आगे बढ़ा दी है इस वजह से कुछ दिन में करवाएंगे क्योंकि अभी करवा दिया तो आगे के लिए नही बचेगा । शायद महोदया जी प्रतीक्षा कर रही है कि पहले वायरस अपना काम करे फिर हम अपना । सरपंच की यह लापरवाही ग्राम पंचायत के लिए कितनी समस्या बन सकती है इसका अनुमान तक नही । ग्रामीणों द्वारा शिकायत पर जब इसकी जानकारी हेतु पत्रकार द्वारा फोन किया गया तो उनका कहना था कि हाइपोक्लोराइड कम होने की वजह से समय आने पर उसका छिड़काव करेंगे । परंतु समस्या यह है कि क्या सरकार किसी भी पंचायत को इसकी लिमिट से यह दे रही है अथवा आवश्यकता के अनुसार यह अब भी एक पहेली बनी हुई है क्या जनता की फिक्र ओर उनका ध्यान रखना आवश्यक नही ।
माधोपुरा आहोर ओर भैसवाड़ा के मध्य होने की वजह से न तो आहोर ग्राम पंचायत का ध्यान नही भैसवाड़ा ग्राम पंचायत का
माधोपुरा ठाकुर माधोसिंह द्वारा बसाया गया एक छोटा सा कॉलोनी नुमा कस्बा है जो आहोर ओर भैसवाड़ा ग्राम पंचायत के मध्य में आता है जिसकी गिनती ग्राम पंचायत भैंसवाड़ा में होती है परंतु यहाँ की जनता को न तो आहोर से कोई पूछता है न ही भैंसवाड़ा आस पास के गांव ज्यादा लगने की वजह से यहाँ आवाजाही ज्यादा रहती है परंतु सरपंच द्वारा अभी तक यहां छिड़काव नही हुआ । ऊपर से यह RJ16 हाईवे होने की वजह से यहाँ अनुमति प्राप्त वाहन का भी आना जाना रहता है कौन संक्रमित है और वह किसे फैला दी इस बात से शायद प्रशासन और सरपंच अनभिज्ञ है ।
अभी तक कोई संक्रमित नही, पर नही होगा इसका कोई एक कारण
भैंसवाड़ा नही आहोर अथवा जालोर में अभी तक कोई भी व्यक्ति संक्रमित नही है यह कलेक्टर विधायक एसडीएम सरपंच की सतर्कता है परंतु अगर भैंसवाड़ा जैसी लापरवाही रही तो जल्द ही शायद सरकार को इसका सामना करना पड़ सकता है ।
किसने क्या कहा
डेट आगे बढाने की वजह से इसमे देरी कर रहे है ताकि अभी इसका उपयोग कर या तो आगे क्या करेंगे इस वजह से नही हुआ परंतु अभी जल्द ही इसका छिड़काव किया जाएगा ।
मीठालाल
सरपंच पति भैंसवाड़ा
अगर कम पड़े तो जरूरत के अनुसार सरपंच को ओर व्यवस्था करनी चाहिये क्योंकि अगर फैल गया तो फिर देरी हो जाएगी उसके बाद छिड़काव का कोई अर्थ नही रहेगा । जल्द से जल्द छिड़काव किया जाएगा ।
शिव प्रताप सिंह
भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भैंसवाड़ा
सरपंच जी से बात हो गयी है कल अथवा परसु इसका छिड़काव किया जाएगा । लोगो की सुरक्षा भी हमारे लिए आवश्यक है
गणपत सिंह
उप सरपंच भैंसवाड़ा ग्राम पंचायत
मैंने हाइपोक्लोराइड सरपंच को पहुँचा दिया है अगर ओर आवश्यकता है तो सुचना दे हम उन्हें लाकर देंगे परन्तु उन्हें ग्रामीणों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए । और जल्द से जल्द छिड़काव करना जरूरी है।
छगन सिंह राजपुरोहित
विधायक आहोर विधानसभा
जालोर । आहोर । भैसवाड़ा, एक आईना भारत
भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व मे जब कोरोना नामक महामारी ने अपनी जड़े फैला रखी है और देश की सरकारें इससे लड़ने में लगी है । बात भारत देश की करे तो अभी तक यहाँ इस वायरस का असर उतना नही है जितना दूसरे देश मे इसका असर हो रखा है यहाँ तक कई देशों के अध्यक्षो ने इस महामारी की वजह से हार मानना शुरू कर दिया है । परंतु शायद एक कारण भारत सरकार की सतर्कता ओर देश की जनता की संयमता का है कि अभी तक इस महामारी का प्रकोप अन्य देशों से कम है । जहाँ आवश्यकता अनुसार सरकार लोगो की सहायतार्थ आगे है वही भामाशाह, सरपंच, विधायक भी अपने अपने क्षेत्रों में हर प्रकार से मदद दे रहे है और जनता की हिफाजत में कोई कमी नही छोड़ रहे। वही जालोर जिले की तहसील आहोर के नजदीकी ग्राम पंचायत भैसवाड़ा ग्राम पंचायत की बात करे तो सरपंच महोदया को अपने ग्रामीणों की न तो चिंता है न ही किसी प्रकार का भय अभी तक ग्राम पंचायत में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है न ही जनता के लिए कोई उचित प्रबंध । प्राप्त जानकारी के अनुसार जब इस विषय मे सरपंच महोदया के पति से बात हुई तो उनका कहना था कि लॉक डाउन की तारीख आगे बढ़ा दी है इस वजह से कुछ दिन में करवाएंगे क्योंकि अभी करवा दिया तो आगे के लिए नही बचेगा । शायद महोदया जी प्रतीक्षा कर रही है कि पहले वायरस अपना काम करे फिर हम अपना । सरपंच की यह लापरवाही ग्राम पंचायत के लिए कितनी समस्या बन सकती है इसका अनुमान तक नही । ग्रामीणों द्वारा शिकायत पर जब इसकी जानकारी हेतु पत्रकार द्वारा फोन किया गया तो उनका कहना था कि हाइपोक्लोराइड कम होने की वजह से समय आने पर उसका छिड़काव करेंगे । परंतु समस्या यह है कि क्या सरकार किसी भी पंचायत को इसकी लिमिट से यह दे रही है अथवा आवश्यकता के अनुसार यह अब भी एक पहेली बनी हुई है क्या जनता की फिक्र ओर उनका ध्यान रखना आवश्यक नही ।
माधोपुरा आहोर ओर भैसवाड़ा के मध्य होने की वजह से न तो आहोर ग्राम पंचायत का ध्यान नही भैसवाड़ा ग्राम पंचायत का
माधोपुरा ठाकुर माधोसिंह द्वारा बसाया गया एक छोटा सा कॉलोनी नुमा कस्बा है जो आहोर ओर भैसवाड़ा ग्राम पंचायत के मध्य में आता है जिसकी गिनती ग्राम पंचायत भैंसवाड़ा में होती है परंतु यहाँ की जनता को न तो आहोर से कोई पूछता है न ही भैंसवाड़ा आस पास के गांव ज्यादा लगने की वजह से यहाँ आवाजाही ज्यादा रहती है परंतु सरपंच द्वारा अभी तक यहां छिड़काव नही हुआ । ऊपर से यह RJ16 हाईवे होने की वजह से यहाँ अनुमति प्राप्त वाहन का भी आना जाना रहता है कौन संक्रमित है और वह किसे फैला दी इस बात से शायद प्रशासन और सरपंच अनभिज्ञ है ।
अभी तक कोई संक्रमित नही, पर नही होगा इसका कोई एक कारण
भैंसवाड़ा नही आहोर अथवा जालोर में अभी तक कोई भी व्यक्ति संक्रमित नही है यह कलेक्टर विधायक एसडीएम सरपंच की सतर्कता है परंतु अगर भैंसवाड़ा जैसी लापरवाही रही तो जल्द ही शायद सरकार को इसका सामना करना पड़ सकता है ।
किसने क्या कहा
डेट आगे बढाने की वजह से इसमे देरी कर रहे है ताकि अभी इसका उपयोग कर या तो आगे क्या करेंगे इस वजह से नही हुआ परंतु अभी जल्द ही इसका छिड़काव किया जाएगा ।
मीठालाल
सरपंच पति भैंसवाड़ा
अगर कम पड़े तो जरूरत के अनुसार सरपंच को ओर व्यवस्था करनी चाहिये क्योंकि अगर फैल गया तो फिर देरी हो जाएगी उसके बाद छिड़काव का कोई अर्थ नही रहेगा । जल्द से जल्द छिड़काव किया जाएगा ।
शिव प्रताप सिंह
भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भैंसवाड़ा
सरपंच जी से बात हो गयी है कल अथवा परसु इसका छिड़काव किया जाएगा । लोगो की सुरक्षा भी हमारे लिए आवश्यक है
गणपत सिंह
उप सरपंच भैंसवाड़ा ग्राम पंचायत
मैंने हाइपोक्लोराइड सरपंच को पहुँचा दिया है अगर ओर आवश्यकता है तो सुचना दे हम उन्हें लाकर देंगे परन्तु उन्हें ग्रामीणों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए । और जल्द से जल्द छिड़काव करना जरूरी है।
छगन सिंह राजपुरोहित
विधायक आहोर विधानसभा
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi
sojat jodhpur