तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने मारी टक्कर



रिपोर्ट प्रवीण कुमार आहोर


चेक पोस्ट पर तैनात कॉन्स्टेबल व अध्यापक को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी  तेज रफ्तार से आ रही पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया गया जिसमें पिकअप चालक ने तेजी गाड़ी को तेज रफ्तार से बढ़ाने की कोशिश में टक्कर मार दी जिससे कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार और स्कूल अध्यापक सुमेरा राम नारवा को टक्कर मार दी गई इसी प्रकार घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा हो आहोर सीएससी अस्पताल लाया गया
और नया पुराने