महिलाओं ने चौथ का व्रत रखा, सुनी कहानियां

एक आईना भारत 
हरमाड़ा, राजवास क्षेत्र में शनिवार को महिलाओ ने वैशाख महीने में आने वाला चौथ माता का व्रत रखकर पूजा अर्चना की व कहानियां सुनी। वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष चतुर्थी के व्रत के पीछे मान्यता है कि ये व्रत करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस दिन महिलाओं द्वारा व्रत रखा जाता है । व घर या आसपास के वृद्ध महिलाओं से चौथ माता की कहानी सुनी जाती है । व रात को चांद को अर्ध्य देकर व्रत खोला जाता है।
और नया पुराने