जयपुर झोटवाड़ा थाना झोटवाड़ा पुलिस की मुस्तेदी

एक आईना भारत -  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे भारत मे लॉकडाउन लगाया गया है वहीं शब ए बारात की रात है जहाँ मुसलमान पूरी रात जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं कहा जाता है इस मुक़द्दस रात को दुआ मांगी जाए तो दुआ का असर ज्यादा होता है मुसलमान पुरूष इसी रात अपने परिवार के सदस्य बुजुर्ग जो दुनिया छोड़ कर जा चुके लोगों के लिए कब्रिस्तान जाकर दुआ मांगते आप सभी को ज्ञात ही है लॉकडाउन के चलते प्रसाशन ने सभी को घर मे ही रहकर इबादत करने को कहा था जिसको देखते हुए झोटवाड़ा के उद्योग नगर,उदय नगर से कब्रिस्तान के गेटों पर झोटवाड़ा थाना एस एच ओ विक्रम सिंह राठौड़ ने पुलिस को निगरानी के लिए डयूटी पर लगाया वहीं मीडिया द्वारा पूछे जाने पर एस एच ओ विक्रम सिंह ने बताया मैं जानता हूँ कि आज शब ए बारात की रात है मुसलमान समाज के लोग आज की पूरी रात इबादत करते हैं और अल्लाह से दुआएं मांगते हैं परन्तु हालातों को देखते हुए क्षेत्रवासियों की चिंता करते हुए हमारे पास आदेश हैं कब्रिस्तान और मस्जिद में किसी तरह की भीड़ ना जुट पाए इसलिए मैं और झोटवाड़ा थाना पूरा स्टाफ पहले ही सभी क्षेत्र वासियों से अपील कर चुका है कि घर पर ही इबादत करें वहीं झोटवाड़ा कब्रिस्तान कमेटी सदर हाजी मोहम्मद अली ने भी मस्जिदों के जरिये क्षेत्र में बार बार ऐलान करवा दिया कि कोई भी मस्जिद और कब्रिस्तान नहीं जाएगा घर मे रहकर इबादत करें और अल्लाह से दुआ करें इस वायरस बीमारी से जल्द से जल्द निजाद मिले इस मौके पर स्थानीय निवासी हमीद खाँन मेवाती,दिलनवाज़ अन्सारी,अकरम खाँन,ने थाना स्टाफ का पूर्ण सहयोग किया लॉकडाउन के मद्देनजर नज़र स्थानीय लोगों ने भी मस्जिद और कब्रिस्तान ना जाकर प्रसाशन का सहयोग किया ।
और नया पुराने