सरपंच और एसडीएम की सतर्कता अभी तक एक भी कोरोना केस नही, ड्रोन के द्वारा ग्राम पंचायत का लिया जायजा

आहोर । प्रवीण कुमार प्रजापत - एक आईना भारत 






कोरोना के चलते प्रकोप की वजह से संपूर्ण देश में डर का माहौल बना हुआ है सभी विधानसभा एवम ग्राम पंचायतों में भामाशाह सरपंचों विधायकों एवं जनता द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा सहायता की जा रही है इसी बीच आहोर ग्राम पंचायत में नाकोड़ा स्टूडियो ओर आर के फोटोग्राफी द्वारा सरपंच सुजाराम प्रजापत एवं एसडीएम प्रशांत शर्मा के निर्देशन में ललित गहलोत ओर राकेश कुमावत द्वारा संपूर्ण आहोर ग्राम पंचायत का ड्रोन द्वारा जायजा लिया गया।  ग्राम पंचायत की गली मोहल्लों में ड्रोन के माध्यम यह  जानकारी ली गयी कि कौन लोग बाहर घूम रहे हैं एवं क्या स्थिति बनी हुई है । सरपंच सूजाराम एवं एसडीएम प्रशांत शर्मा ने सभी ग्राम पंचायत निवासियों को अपने-अपने घरों में रहने एवं सुरक्षित रहने की सलाह दी अनावश्यक कार्यों से घर से बाहर निकलना एवं घरों के बाहर इकट्ठा न होने की अपील की ।

लॉक डाउन के चलते ग्राम पंचायत में सेनेटराइस का छिड़काव
आस पास के क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना के प्रकोप से जनता के मन मे भय बना हुआ है परंतु अगर प्रशासन और जनता जागरूक हो तो कोई भी महामारी कुछ नही बिगाड़ सकती इसका सही मायने में प्रमाण दिया है सपरपंच सुजाराम ओर एसडीएम प्रशांत शर्मा ने प्रतिदिन हर गलयी मोहल्लें में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर घर घर को सेनेटराइस किया गया । लोगो से अपील की गई घर रहे सुरक्षित रहे । सरकार के आदेशों की पालना करे आप सिर्फ अपने घर रहने का कष्ट करें बाहर वायरस से लड़ने के लिए हम है ।


खुद के स्वास्थ्य की चिंता छोड़ ओरो के लिए सब कुछ
 यह वायरस किसी भी मानव के स्वास्थ्य पर असर करता है उसी भांति इस लॉक डाउन के चलते कार्यरत कर्मचारी, सरपंच, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा कर्मचारी, सरपंच, एसडीएम ओर अन्य कार्यरत कर्मचारी इन पर भी इस वायरस का असर हो सकता है परंतु स्वयं के जान की फिक्र किये बिना ये सब अपने क्षेत्र के लोगो की सुरक्षा में लगे हुए है एसडीएम ओर सरपंच ने दिल से उन सभी का धन्यवाद अर्पित किया ।
और नया पुराने