पटवारी ने जेसीबी की सहायता से उम्मेदपुर की सीमा को सील करवाई ।


रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा,  उम्मेदपुर : आहोर - एक आईना भारत 

आहोर तहसील में पाली जिले के नयाखेडा  से उम्मेदपुर व तखतगढ़   से आहोर तहसील के बेदाना से आने वाला  सम्पर्क ग्रवेल सड़क पर  जेसीबी की  सहायता से बबुल की झाडिया व रास्ते में खाई खोदकर दोनो जिलो की  सरहद पर सीमा को सील की उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की कोरोना वायरस (कोविड़- 19 )को मध्यनजर रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए  सीमा को सील किया गया।वही आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा के आदेशानुसार   आहोर तहसील  के उम्मेदपुर में पाली जिले के नयाखेडा से आने वाला रास्ते पर दोनो जिलो की सरहद पर सीमा को सील की  वही आहोर तहसील के बेदाना को पाली जिले के तखतगढ़  नहर से  आने वाला ग्रवेल सड़क को दोनो जिलो की सरहद सीमा को बबुल के काटे व बबुल के पेड़ व रास्ते में खाई खोदकर दोनो जिले की सीमा को सील की इस मौके पर उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत,ग्रामविकासअधिकारी नरेश मीणा, बीएलओ मदन सुथार, विक्रमसिंह बालोत पचानवा, पंचायत सहायक खुशालसिह मोरुआ ने जेसीबी की सहायता सीमा को सील की  ,यह सीमा सील होने से जालोर जिले में प्रवासियों की आवाजाही पर जानकारी रहेगी ।
इनका कहना -
किसान विक्रमसिह पचानवा ने बताया की सेदरिया बालोतान पर चैक पोस्ट लगने पर वहा पर अतिआवश्यक होने पर ही पुलिस व मेडिकल टीम चेकअप करने के बाद ही सीमा पार करवाई जाती हैं लेकिन इस सम्पर्क रास्तो पर कोई पुछने वाला नहीं है तथा इस रास्ते से बिना जॉच किये बिना जानकारी जालोर जिले में आ जाते थे।जिसकारण कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का भय रहता है ।जालोर जिले के कच्चे रास्ते सील होने पर बाहर से आने वाला पर नजर रहेगी ।
और नया पुराने