एक आईना भारत
बाड़मेर ब्यूरो हेड
प्रवीणसिंह राजपुरोहित
कोरना । विश्वव्यापी कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर गंगावास मुख्यावास पर कार्यरत पटवारी गजाराम चौधरी पिछले एक महीने से कोरोना की जंग में कर्त्तव्य परायणता डटे हुए है ! जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के चुतरपुरा गांव के मूल निवासी चौधरी चार पटवार मंडल की आठ ग्राम पंचायतों यथा गंगावास, मण्डली ,नेवरी, तिरसिंगड़ी सोढ़ा, छाछरलाई कल्ला, जास्ती ,रोडवा कल्ला, थुम्बली के लंबे- चौड़े क्षेत्र में लॉक डाउन के दरमियां कोरोना किट वितरण, बाहर से आए लोगों की सूचना एकत्रीकरण, होम आइसोलेशन , आमजन को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूकता, भामाशाहों को प्रेरित करने के साथ-साथ कोई भी भूखा नहीं रहे इसका बखूबी ध्यान रख रहे हैं ! गौरतलब है कि उपखंड प्रशासन बालोतरा द्वारा दो बार प्रशंसनीय विभागीय सेवाओं के लिए सम्मानित चौधरी भारतमाला प्रोजेक्ट के अधीन इन ग्राम पंचायतों के प्रभावित काश्तकारों को समय पर मुआवजा दिलाने में भी अपनी महती भूमिका निभा चुके हैं ! कोरोना के कहर में क्षेत्र में चौधरी की प्रेरणा से भामाशाहों द्वारा सैकड़ों किट वितरित किए जा चुके हैं !
बाड़मेर ब्यूरो हेड
प्रवीणसिंह राजपुरोहित
कोरना । विश्वव्यापी कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर गंगावास मुख्यावास पर कार्यरत पटवारी गजाराम चौधरी पिछले एक महीने से कोरोना की जंग में कर्त्तव्य परायणता डटे हुए है ! जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के चुतरपुरा गांव के मूल निवासी चौधरी चार पटवार मंडल की आठ ग्राम पंचायतों यथा गंगावास, मण्डली ,नेवरी, तिरसिंगड़ी सोढ़ा, छाछरलाई कल्ला, जास्ती ,रोडवा कल्ला, थुम्बली के लंबे- चौड़े क्षेत्र में लॉक डाउन के दरमियां कोरोना किट वितरण, बाहर से आए लोगों की सूचना एकत्रीकरण, होम आइसोलेशन , आमजन को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूकता, भामाशाहों को प्रेरित करने के साथ-साथ कोई भी भूखा नहीं रहे इसका बखूबी ध्यान रख रहे हैं ! गौरतलब है कि उपखंड प्रशासन बालोतरा द्वारा दो बार प्रशंसनीय विभागीय सेवाओं के लिए सम्मानित चौधरी भारतमाला प्रोजेक्ट के अधीन इन ग्राम पंचायतों के प्रभावित काश्तकारों को समय पर मुआवजा दिलाने में भी अपनी महती भूमिका निभा चुके हैं ! कोरोना के कहर में क्षेत्र में चौधरी की प्रेरणा से भामाशाहों द्वारा सैकड़ों किट वितरित किए जा चुके हैं !
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi

