स्वस्थ प्रवासियों को राजस्थान पहुंचाने की रणनीति बनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - डॉ विवेक माचरा

नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी
एक आईना भारत


कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कोविड -19 के चलते राजस्थान राज्य के  व्यवसायियों और नौजवानों , श्रमिकों के अन्य राज्यों में फंसे होने से उन प्रवासी राजस्थानियों के बारे में केंद्र और राज्य सरकार को उचित रणनीति बनाकर निर्णय करना होगा । श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के युवा लीडर रालोपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ विवेक माचरा ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि स्वस्थ नागरिकों को पुन: उनके गृह स्थान पर लाने की दिशा में सरकार को शीघ्र काम करना होगा । डॉ विवेक माचरा ने मांग करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार  प्रवासियों की सहायता के लिए विशेष विभाग का गठन कर त्वरित इस दिशा में कार्यवाही करे क्योंकि  एक एक   कमरे में 40-40  से भी अधिक श्रमिकों के होने की स्थिति से प्रवासी गुजर रहे हैं। कई जगहों पर राशन और रहने कि किल्लत प्रवासियों को हो रही है । प्रवासी राजस्थानियों पर बीत रहे इस  को सरकार गंभीरता से लें ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook