लॉक डाउन में ग्राम पंचायतों में घर घर दे रहे है राशन

एक आईना भारत 
फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति


फुलेरा(निस)-कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति होने के कारण ग्राम पंचायत खंडेल  में राजस्व विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा वितरण का कार्य घर घर पहुंचाया जा रहा है इस मौके पर ग्राम सचिव सुरेश लाटा व पटवारी नेमीचंद कुमावत की उपस्थिति में पंचायत क्षेत्र के तीन गांवों में राशन वितरण का कार्य शुरू किया गया पटवारी नेमीचंद कुमावत ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हैं परिवारों को राशन दिया जा रहा है जो खाद्य सुरक्षा में जुड़े हुए है और अभी जो विधायक कोष द्वारा हर पंचायत में एक लाख रुपये की घोषणा की गई है उनका राशन अभी तक शुरू नही हुआ है पंचायत फंड में आने के बाद जल्द ही राशन शुरू किया जाएगा
और नया पुराने

Column Right

Facebook