कोरोना के कर्मवीरों का किया सम्मान

एक आईना भारत 

सांभरलेक/संवादाता-कानाराम प्रजापति

सांभरलेक(निस)- सांभरलेक में कोरोना के कर्मवीरों का क्षेत्र के समाजसेवियों के द्वारा हुआ जोरदार स्वागत।समाजसेवी विक्की शर्मा ने बताया कि  कोरोना लॉक डाउन में हमारी रात दिन सुरक्षा कर रहे पुलिस के जवानों का सम्मान करना उनके आत्मबल को बढ़ाना होता है ऐसे में सांभर के समाज सेवियों के  द्वारा माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया, इस मौके पर सांभरलेक के वरताधिकारी राजेन्द्र रावत व थानाधिकारी पूरन मल यादव का व समस्त पुलिस की टीम का जोरदार स्वागत किया गया,साथ ही नगर में इस महामारी को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी को घरों में रहने की सलाह दी और घर से जरूरी कार्य होने पर ही बाहर निकलने की बात बताई,इस मौके पर पार्षद उपेंद्र वर्मा,बालकिशन,टीम विद्याधर चौधरी के रामजी कुमावत,प्रदीप राजौरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook