सुरक्षा जवानों को केरी की छाछ पिलाकर बढ़ाया हौसला

एक आईना भारत 

सांभरलेक/संवादाता-कानाराम प्रजापति

सांभरलेक(निस)-कोरोना वायरस के चलते सांभरलेक में फुलेरा विधानसभा के जनसेवक विद्याधर चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा कोरोना के कर्मवीर सिपाही जो हमारी रात दिन सुरक्षा कर रहे है उनको केरी की छाछ पिलाकर उनका हौसला बढ़ाया टीम के रामजी कुमावत ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में जवान हमारी सुरक्षा कर रहे है और उनको लू से बचाने के लिए केरी की छाछ से बढ़कर कोई भी ओषधि नही है ताकि हम भी उनकी सेवा कर हमारा फर्ज निभा सके इस मौके पर टीम शुशीला देवी,त्रिलोक सैनी, हरिशंकर शर्मा,विक्की शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook