पीएलएचआईवी मरीजों के घर पहुंचाई दवा परामर्शदाता धीरज चाडवास ने बताया

एक आईना भारत
 सोजत के.के राजपुरोहित


लॉक डाउन के कारण कई पीएलएचआईवी मरीज एआरटी सेंटर पाली पर दवा लेने नहीं आ पा रहे हैं इस पर एआरटी सेंटर पर  कार्यकर्त कार्मिकों की ओर से उनके निवास स्थान पर दवा पहुंचाना शुरू किया गया है बांगड़ चिकित्सालय के  पीएमओ डॉ आरपी अरोड़ा ने बताया के शहर के  साथ  जिले के रानी ,फालना ,बाली, सादड़ी ,सुमेरपुर, जैतारण ,सोजत, एवं देसूरी ब्लॉक में दवाइयां पहुंचाई जा रही है इसमें संस्थान पर कार्यरत कार्मिक डाटा मैनेजर नरेश वैष्णव परामर्शदाता धीरज राजपुरोहित चाडवास ,महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह,रामराज मीणा,फार्मासिस्ट किशन कुमार,उदावत नर्स नाज़नीन व केयर कोर्डिनेटर ममता कुमारी सहयोग कर रहे हैं अभी तक इनकी ओर से 800 मरीजों को उनके निवास स्थान पर दवाई पहुंचाई जा चुकी है. और धीरज राजपुरोहित ने बताया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखें एवं अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे और इस महामारी से लड़ने में सरकार  की एडवाइजरी का पालन करें
और नया पुराने

Column Right

Facebook