झाड़ोली में अहमदाबाद से आया एक युवक को सेंपल के लिए भेजा सिरोही अस्पताल

एक आईना भारत संवाददाता सिरोही


सिरोही  | कैलाशनगर क्षेत्र के झाड़ोली वीर में दो दिन पहले अहमदाबाद से आया एक युवक बेचराराम देवासी को मंगलवार को डॉक्टरों के निर्देश पर जांच के लिए एम्बुलेंस से सिरोही सरकारी अस्पताल में सेंपल के लिए भेजा गया। उपस्थित झाड़ोली वीर राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में डॉ लक्ष्मण कुमार राजेन्द्र कुमार चौधरी (mn2) मांगी कुमारी (ANM) व तलेटा (ANM) दीपिका कुमारी आदि  मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook