किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर ने राज्य सरकार को भेजा पत्र

एक आईना भारत,  संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 


उम्मेदपुर(आहोर) किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर व आहोर के महासचिव नरपतसिंह मदेरणा ने बताया की जिला कलेक्टर पाली व राज्य सरकार जयपुर को पत्र लिखकर मांग की कृषि जिन्सो मे गेहूं की खरीद एक किसान के खसरा न. से 40 कि. ही  राज्य सरकार द्वारा खरीदा जाएगा यह उचित नहीं है  तुलाई खंसरा व प्रति बीघा जमीन के हिसाब से होनी चाहिए प्रति बीघा पैदावार बीघा में 7.8 की प्रति बीघा गेहूं का उत्पादन होता है किसी के 20 बीघा जमीन है तो 156 कि. की गेहूं की पैदावार होती है उसमें से 40 कि.ही राज्य सरकार खरीदती है तो 116 कि. किसान गेहूं कहां बेचेगा राज्य सरकार से पत्र लिखकर मांग की  खसरें के हिसाब से नहीं लेकर प्रति बीघा के हिसाब से खरीद की जाए और दूसरी मांग राज्य सरकार ने 32 जिलो की  420 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कृषि जिन्सों के क्रय-विक्रय के लिए निजी गौण मंडी घोषित किया है उसे भी बढ़ाना चाहिए पाली जिले में जवाई बांध का कमांड एरिया तखतगढ़ सेवा सहकारी समिति के आप पास गांव बलाना,राजपुरा, बिटिया, बलूपुरा, गोगरा, नयाखेड़ा ,तखतगढ़ को भी कमांड बड़ा है वह इतने गांव लगते हैं इसलिए तुलाई सेवा सहकारी समिति में भी तुलाई की खरीद का आदेश तुरन्त दिया जाए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook