पात्र लोगों को घर-घर जाकर निःशुल्क गेहुं वितरण कर रहे हैं

एक आईना भारत, संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 

 उम्मेदपुर(आहोर)   कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए उम्मेदपुर कस्बे के सहकारी समिति के व्यवस्थापक खेतसिह बालोत ने  बताया की  सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए  गेहुं ट्रैक्टर ट्रोली में भरकर पात्र  उपभोक्ता के घर घर जाकर डोर टु डोर दो मीटर की दुरी बनाकर पात्र लोग जैसे खाद्य सुरक्षा,  बीपीएल,स्टेट बीपीएल समेत सरकारी योजनाओं के तहत पात्र लोगों को निःशुल्क गेहुं  वितरण घर- घर जाकर किया जहा रहा है ।सहकारी समिति के सेल्समैन भलाराम मेघवाल उम्मेदपुर ने बताया की पात्र लोगो के घर घर जाकर डोर टु डोर सोशल डिस्टेंस की दुरी बनाकर गेहुं वितरण कर रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook