छात्रों ने परिंडे लगाकर दिया परिचय

एक आईना भारत,  संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 
उम्मेदपुर(आहोर) 

कोरोना वायरस से पुरा देश लॉकडाउन पर चल रहा हैं दिन-ब-दिन बढ़ती गर्मी से ना केवल इंसान ही परेशान है बल्कि पशु-पक्षी भी असहनीय गर्मी को सहने के लिए मजबूर हैं वैसे इंसानों के पास तो गर्मी से निपटने के लिए लाखों उपाय हैं लेकिन उन बेजुबान पशु पक्षियों के पास ऐसा कोई भी तरीका नहीं जिससे वह गर्मी से राहत पा सके लेकिन इंसानों की थोड़ी बहुत सूझबूझ से पशु पक्षियों को भी गर्मी से राहत प्रदान कराई जा सकती है इसके लिए छात्र गजेन्द्र बालोत  ने बताया मानव अपने घरों या आसपास स्थित पेड़ो पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे व छाया प्रदान करने के लिए कोई व्यवस्था कर सकते हैं कुछ ऐसा ही काम   11वीं कक्षा का छात्र गजेन्द्र  बालोत  व अजयपाल बालोत ने  दोनो भाईयो ने कृषि फार्म पर   पानी के लिए परिंडे बांधकर मानवता का परिचय देकर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook