आहोर विकास अधिकारी ने किया रायथल ग्राम पंचायत का निरीक्षण

 एक आईना भारत,  भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी


रायथल ग्राम पंचायत का शुक्रवार को आहोर विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना वाँरियर्स की कोर कमेटी से जो कार्य किया जा रहा है  उसकी प्रगति की जांच की और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और गांव के कुछ घरों का निरीक्षण भी किया गया और गांव के सभी लोगों को घर में रहने की अपील  की गई उन्होंने बताया की जब तक आप घर में रहोगे तभी सुरक्षित रह पाओगे सभी लोग बार-  बार सेनेटाइजर औरसाबुन से हाथ धोए और मास्क पहने सामाजिक दूरी का पालन करें अफवाहों पर ध्यान ना दें और लाँकडाउन का पालन करने की हिदायत दी उस समय साथ सरपंच  विमला कंवर राजपुरोहित  ,ग्राम विकास अधिकारी हमीर खान ,BLOअशोक कुमार राजपुरोहित, व BLO दानाराम जी व सरपंच पति विक्रम सिंह राजपुरोहित उपस्थित थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook