महाराष्ट्र पूना के सुपरस्टार सुप्रसिद्ध जैन संगीतकार तरुण सी.मोदी ने अपने सिर के बालों का बलिदान त्याग किया

कोरोना वायरस महामारी को हराना है मेरे भारत देश को जितना है 


एक लाइन देश के पुलिस प्रशासन, डॉक्टरों व पत्रकोरों सेवा संस्थाओं और हमारे जीवन विश्व के कल्याणकारी उपकारी ऐसे पंत प्रधानमंत्री मान्य नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद उन्होंने हमारे जीवन और जान को बचाया है

एक आईना भारत 

सवांददाता हितेश रावल 
सिरोही सिटी



महाराष्ट्र पुणे के, सुपरस्टार जैन संगीतकार तरुण सी.मोदी ने विडीओ के माध्यम से कोरोना को हराना मेरे भारत देश को जितना है, लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि मुझे पूरा मुझे पूरा आत्मविश्वास है,आप अपने घरों के अंदर सुरक्षित होंगे। लॉकडाउन का आप सभी देश वासी पालन कर रहे है ये मुझे बहुत बड़ी खुशी की बात है,मुझे भारत गर्व पर बहुत बड़ा नाज है की में भारत का नागरिक हु, मुझे गर्व है कि मैने आज सबसे बड़ा मेरे जीवन का संकल्प लिया इसलिए मुझे बहुत बड़ा गर्व है मोदी ने कहा कि 1970 जब मेरे पापा ऑफ हुए थे उस समय मैंने अपने बालों का विधिपूर्वक त्याग किया था ओर आज मुझे कोरोना को खत्म करना है,मेरे भारत देश को जिताना है,ओर मेरे भारत देश पर कोई आंच ना आये इसलिए। मेने मेरे सुंदरीय को सजाने वाली चीज बालों का मेने शाश्त्रों के हिसाब से विधिपूर्वक त्याग किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तहदिल से आभार व्यक्त एवं नमन करते हुए, विडीओ के माध्यम से गीत एक लाइन देश के लिए। दिल दिया है जान भी देंगे हे वतन तेरे लिए हम जियेंगे ओर मरेंगे हे वतन तेरे लिए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook