आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा व बाटें मास्क।

एक आईना भारत प्रवीण कुमार प्रजापत, भेंसवाडा आहोर 


नोवल कोरोना वायरस महामारी को लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के भेंसवाडा गांव का दौरा कर लोगों की जनसुनवाई की,इस प्रकार भेंसवाडा ग्राम पंचायत सरपंच लीला देवी मेघवाल ने घर घर जाकर पेंशनधारियों को पैंशन वितरित की तथा सरपंच के नेतृत्व में भामाशाहओं की मदद से खाद्य सामग्री के 300 किट ग्राम पंचायत में जरूरतमंद लोगों को वितरित किए व सरपंच लीला देवी ने ग्राम पंचायत के द्वारा हाइपोक्लोराईड का छिड़काव भी कराया है इस सराहनीय कार्य को लेकर विधायक राजपुरोहित ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया व विधायक लोगों से रूबरू होकर समस्या जानी व कोरोना बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप घर में रहे, सुरक्षित रहे तथा लॉकडाउन पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें, कोई भी कोरोना महामारी  के कारण समस्या आती हैं तो तुरंत हमे अवगत कराते रहे। इस प्रकार विधायक ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कई जगह लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरे के दौरान शिवप्रतापसिंह,किरण जैन, सरपंच लीला देवी,पारस भाई,भंवरलाल सांखला,प्रवीण कुमार,श्रवण माली,थानाराम, वीसाराम,भरत प्रजापत,नारायण मेघवाल ,चम्पालाल आदि कई लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook