अब एपीएल परिवार मांग रहे राशन का गेहूँ

 एक आईना भारत,  भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी 

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लाँकडाउन हैं ऐसे में हर किसी के काम धंधे बंद हैं। लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही हैं। इस बीच सरकार बीपीएल परिवारों को तो राशन का गेहूं दे रही हैं,   और जिनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में है सुची में है  उन्हें अप्रैल  मई-जून  तक निशुल्क गेहूं  का  वितरण किया जाएगा    लेकिन  बिना पेशनधारी व बिना खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हजारों एपीएल परिवारों को राशन का गेहूं नहीं मिल रहा हैं। अब एपीएल राशन कार्ड धारक भी सरकार से राशन का गेहूं उचित दाम पर मांग रहे हैं। फिलाहल ऐसे हजारों लोग महंगे दाम पर  बाजार से गेहूं खरीदने को मजबूर हैं।  सरकार को भी  एपीएल परिवारों   के  लिए गेहूँ की वयवस्था जुन माह तक  करनी चाहिए
और नया पुराने

Column Right

Facebook