युवक मुंबई से पैदल चल कर पहुँचा अपने गाँव स्क्रीनिंग कर के भेजा कॉरेनटाइन सेंटर हरियाली

एक आईना भारत, रोडला -आहोर
कोरोना वायरस के चलते  मेडिकल एवं प्रशासन टीम अच्छी तरह अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारीओ के प्रति अपने कर्त्तव्यनिष्ठ होकर कार्य कर रहे है आज रोडला गांव में मुम्बई मलाड से पैदल चलकर  अपने गांव रोडला पहुँचा गांव में प्रवेश किये बिना ही युवक को भेजा कॉरेन्टीन सेन्टर ।  सरपंच हुकमसिंह ने बताया कि अशोक कुमार पुत्र चुन्नीलाल भील जो मजदूरी के लिए मुम्बई गया था लोकडाउन के कारण यह युवक पैदल व ट्रक की सहायता से अपने पैतृक गांव रोडला पहुचा।  इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर हमने पूरी टीम के साथ युवक को हरियाली गांव सरकारी स्कूल में बने कोरेनटाइन  सेंटर में भेजा गया है 
इस मौके पर पटवारी रमेशचंद्र यादव उपसरपंच बाबूलाल  पुलिस कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश सुरेश कुमार मेडिकल टीम दिनेश कुमार मेल नर्स 2 PHC पादरली ANM कुसुमलता शर्मा एवं 108 एम्बुलेंस इकबाल खान ईश्वर बॉस मौजूद रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook