अभिनव पब्लिक स्कूल में व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई

एक आईना भारत,  संवाददाता हितेश रावल

कालन्द्री | कस्बे के एक  निजी विद्यालय अभिनव पब्लिक स्कूल में सोशल मीडिया के व्हाट्सएप एप के माध्यम से हो रही है पढ़ाई । संस्था संचालक रतन माली ने बताया कि विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से विद्यालय से जुड़े 300 अभिभावको से फोन से संपर्क करके उनके सहयोग से प्रत्येक क्लास का एक ग्रुप बना कर प्रतिदिन प्रातः 9बजे से 12 बजे के बीच बच्चो की पढ़ाई के लिए उन्हें ग्रह कार्य दिया जा रहा है जिसे अभिभावक अपने बच्चो को बैठा कर काम पूरा करवा रहे है और पुनः कक्षाध्यापक को भेज रहे है ।विद्यालय के अभिभावक धन्नारामजी माली बावली ने बताया कि विद्यालय के परिवार के द्वारा किया गया यह काम हम अभिभावको के लिए बहुत की अच्छा और बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक अनूठी पहल है ।



ज्ञात रहे कालन्द्री में वर्तमान में लगभग 5 निजी विद्यालय है लेकिन ऐसी पहल करने वाला ये कालन्द्री का एकमात्र निजी विद्यालय है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook