सोशियल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मनरेगा कार्य चालू करवाया

एक आईना भारत, संवाददाता जगू भाई आंजणा सिरोही 


ग्राम झाड़ोलीवीर में मनरेगा कार्य को सोशियल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए कार्य चालू करवाया। 
15 फ़ीट का डिस्टेंस रखकर ग्राम पंचायत सचिव पूराराम मीना ,सहायक सचिव हरिपुरी ने कार्य आवंटन किया। साथ मे पटवारी गोपाल सिंह देवड़ा व ANM मांगी कुमारी ने लोगो को साफ सफाई व हायजनिंग के बारे में समझाया लोगो को आपस में दूरी बनाए रखने व मुँह पर मास्क बांधने को कहा ।
साथ ही मेट वरदाराम को इसके लिए विशेष ध्यान रखने का कहा।
एवम पंचायत द्वारा सेनेटाइजर देकर हाथ धोने के लिए कहा गया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook