आहोर विधायक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ऑनलाइन खरीदारी पर रोक लगाने की मांग

सामान की आपूर्ति ऑनलाइन वाले कर देंगे तो इन छोटे व्यापारियों का सामान कौन खरीदेगा?

आईना भारत,   भरत सिंह राजपुरोहित  अगवरी


 आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने  रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के द्वारा जो आदेश जारी किया गया है जिसमें 20 अप्रैल 2020 से ई-कॉमर्स कंपनियों के मोबाइल  लेपटॉप रेफ्रिजरेटर टीवी एयर कंडीशनर कूलर जैसे उपकरणों और स्टेशनरी को खरीदने का जो आदेश निकाला गया है इस फैसले से छोटे व्यापारियों पर विपरीत असर पड़ेगा कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारतवर्ष मे लॉक डाउन लागू है सभी व्यापारियों की दुकान बंद है  उनका व्यापार चौपट है  प्रथम वरीयता उनको मिलनी चाहिए इतने दिनों से रुके व्यापार व सामान की आपूर्ति ऑनलाइन वाले कर देंगे तो इन छोटे व्यापारियों का सामान कौन खरीदेगा?    इन्हीं छोटे व्यापारियों ने दुख की घड़ी में जनता व सरकार का साथ निभाया है व्यापारियों को उम्मीद थी की डॉन खत्म होगा और जब बाजार खुलेगा,  तब हम व्यापार कर लेंगे   लेकिन सरकार के इस फैसले ने   उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया    विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने ऑनलाइन आदेश को रद्द करवाने की मांग की है
और नया पुराने

Column Right

Facebook