कांस्टेबल देवाराम देवासी के पुत्र पुत्री ने घर की कलाकृति बनाकर घर में रहने का दिया संदेश

 एक आईना भारत,  भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

 जालोर के महिला पुलिस थाने में कार्यरत देवाराम देवासी खेतलावास कोरोना फाइटर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं दिन रात एक कर के अपने कर्तव्य के प्रति सजग और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं तो इनके बच्चे भी क्यों पीछे रहे इसलिए इनके पुत्र भरत देवासी कक्षा 7 और पुत्री सरिता देवासी कक्षा दो यह दोनों केंद्रीय विद्यालय जालौर में अध्ययनरत है इन दोनों भाई बहनों ने घर की कलाकृति बनाकर लोगों को घर में रहने का संदेश दे रहे हैं छोटे बच्चे छोटे बच्चों की इस प्रकार की कलाकृति से सभी को शिक्षा लेकर कोरोना को हराने के लिए घर में रहना चाहिए

और नया पुराने

Column Right

Facebook