क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योति बां फूले की जयंति उत्साह पूर्वक मनाई।

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

नोरवा :भाद्राजून, एक आईना भारत 

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत  राष्ट्रपिता ज्योति बां फूले की  जयंति आज ग्राम पंचायत नोरवा के मालगढ़ गांव मे उत्साहपूर्वक मनाई। इस अवसर पर समाज सेवी नारायणराम धान्धु ने कहा कि ज्योति बां फूले एक महामानव थे जिन्होने बहुजन समाज मे शिक्षा की अलख जगाने के साथ साथ सामाजिक क्रांति का आगाज किया।नारी शिक्षा की पहल कर उन्होनेशोषणमुक्त करने की भरपुर कोशिश की तथा शोषितएवं छुआछूत से शोषित वर्गो को गले लगाकर उनके उत्थानके लिए महत्वपूर्णकार्य कर मानवता की पहचान कराई। वही कल्याणमल परमार ने कहा की ज्योति बां फुले एक भारतीय समाज सुधारक,समाज प्रबोधक,विचारक,समाजसेवी,
लेखक,दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे।महात्मा फुले जाति से माली थे।इन्होने महाराष्ट्र मे सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook