विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में भगवा मास्क का वितरण

एक आईना भारत

 भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

 लुणावा में शुक्रवार को दुर्गा वाहिनी बहनों एवं मातृशक्ति के द्वारा गांव के हर गली मोहल्लों में स्वयं द्वारा निर्मित भगवा मास्क का वितरण घर-घर जाकर किया गया  इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहे और सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई और बताया गया कि से बचाव ही सुरक्षा है
और नया पुराने