आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक आहोर के आचार्य बंधुओ ने लोकडाउन मे भैया बहिनों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए एक अनोखा प्रयोग किया।


 एक आईना भारत

भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी



सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए प्रत्येक कक्षा का एक वाट्सएप्प ग्रुप बनाया। जिसमे प्रतिदिन भैया बहिनों को होम वर्क एवं याद करने की सामग्री दी जाती है।
भैया बहिन भी बड़ी लगन से दिया गया कार्य पूर्ण कर रहे है। और दिए गए कार्य का मूल्यांकन भी किया जा रहा है।
अभिभावकों का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है।समस्या आने पर वौइस्/वीडियो कॉलिंग द्वारा उनकी समस्या का निवारण भी किया जाता हैं।
एवं इस इंटरनेट के  जमाने में सभी बड़ी कक्षा के भैया बहिनो (8,9,10) को topper एवं ब्राइटट्यूटी नामक एप्प भी डाऊनलोड करवाये गए है जिससे उन्हें बहुत लाभ प्राप्त हो रहा है,अपनी जिज्ञासाओं को हमसे साझा भी कर रहें है।
इन सबका परिणाम अच्छा आ रहा है।अभिभावक अच्छा रेस्पॉन्स दे रहे है।

प्रधानाचार्य वनेसिंह उदावत ने बताया  सुरेंद्रसिंह, मुकेश बोहरा, योगेश व्यास, प्रवीणसिंह, जगदीश, अरविंदसिंह, रमेश कुमार,  राधा,जशोदा,  सुप्रिया,ओमप्यारी, बहुत ही लग्न एवं मेहनत से इस कार्य में लगे हुए हैं। अभिभावक एवं भैया बहिनों की हर समस्या को बड़े ही अच्छे से सुलझाते है एवं उन्हें संतोषजनक प्रतिउत्तर देकर संतुष्ट करते है।

इनका है यह कहना-
-----------------------------
★कोरोना की इस महामारी के समय सभी लोग लोकडाउन का पालन कर रहे है एवं घरों में हैं।इस दौरान विद्यामंदिर के आचार्य दीदी जी सोशल मीडिया (वाट्सएप्प) द्वारा भैया बहिनों को कार्य दिया जा रहा है। एवं प्रतिदिन मूल्यांकन भी किया जाता है तथा इससे भैया बहिनो को अवगत कराया जाता है।

★विद्या मंदिर द्वारा लोकडाउन के समयकाल में भैया बहिनों को निच्छित दिनचर्या का पालन कराया जा रहा है होम वर्क दिया जा रहा है प्रतिदिन पूछताछ की जाती है, जो सराहनीय है।
        महेंद्र सिंह राठौड़
     अभिभावक,आहोर

★विद्या मंदिर का कार्य सराहनीय है, बालक इस विपत्ति के समय भी लगातार पढ़ाई से जुड़ा हुआ है।

          पुष्पा बोहरा
    अभिभावक,अगवरी
और नया पुराने