जोड़ा गांव में पौधों को पिलाया पानी

एक आईना भारत, आहोर जोड़ा


कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान बढ़ते गर्मी के मौसम के कारण पौधे बिना पानी के जल रहे थे । कुछ दिनों पहले किये गए वृक्षारोपण  के  पौधों को एवं मैन रोड़ स्थित पौधों को जोड़ा के युवाओं ने मिलकर  टैंकर की सहायता से पिलाया पानी ।इन युवाओं द्वारा सामाजिक कार्य मे समय समय पर सहयोग करते रहते है ।
 प्रवीण प्रजापत मांगीलाल प्रजापत कानाराम प्रजापत महिपाल प्रजापत पारस मेघवाल सम्राट मीणा ने मिलकर सहयोग किया
और नया पुराने