कोरोना कर्मवीरो को फुल माला पहनाकर किया सम्मानित

सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया सम्मान 

एक आईना भारत 

संवाददाता जगू भाई आंजणा सिरोही 


 सिरोही  । शिवगंज  तहसील  के  ग्राम पंचायत ओडा बांध मे देश मे चल रही  कोरोना  महामारी  कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए कर्मवीर जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने परिवार की चिंता छोड़कर  दिन रात हमारी सेवा कर रहे हैं ।  जिसमे संरपच भगाराम प्रजापत, ग्राम सेवक प्रकाश परिहार,  रोजगार सहायक मूलाराम मीणा , एएनएम कमला चौधरी, पंचायत सहायक हनुवंत सिंह, जगमालजी देवासी, प्रवीण कुमार, अध्यापक रविन्द्र सांधू ,आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता फैंसी देवी, रम्बादेवी,  पुष्पादेवी,लक्ष्मीदेवी, रंजनदेवी ,सीता देवी एवं वागनाथ, भंवर हीरागर सभी कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत  सम्मानित किया गया व धन्यवाद , आभार व्यक्त किया गया ।  इस मौके पर केपीएल अध्यक्ष सतीश सोलंकी, समाजसेवी मुपेश चौधरी, वार्ड पंच केराराम मीणा, जितेन्द्र मेघवाल, छगन सूर्याल, झालाराम,श्रवण,राहुल, अशोक, हिम्मत आदि लोग उपस्थित रहे
और नया पुराने