विक्रम माली ने करवाई पानी की व्यवस्था

 एक आईना भारत


 भरत सिंह राजपुरोहित  अगवरी


  सियाणा के निकटवर्ती  सिवणा  निवासी विक्रम माली ने कोरोना महामारी के चलते जब गांव के टांके में पानी नहीं था और लोग पानी के लिए तरस रहे थे तब विक्रम माली ने खुद के खर्चे से दो टैंकर पानी मंगवाया और एक टैंकर सार्वजनिक टांके में भरवाया और एक टैंकर पानी पशु पक्षियों के पीने के लिए  अवाडे में भरवाया  जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की विक्रम माली ने कहा कि ऐसे समय में लोगों को दान    पुण्य मे आगे आना चाहिए
और नया पुराने