कोरोना वायरस के बचाव के लिए सामाजिक दुरी के साथ लॉक डाउन की भी पालना करे -छतरसिह मोरु


एक आईना भारत 


संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 


 आहोर करणी सेना तहसिल अध्यक्ष व उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के वार्डपंच छतरसिह बालोत मोरुआ ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए जनता को जागरूक करतें हुयें बताया की कोरोना वायरस जैसी महामारी का बचाव ही उपचार हैं इसलिए घर में रहे,सतर्क रहें,सावधानी रखें व सुरक्षित रहने के साथ लोगों को घरों में रहने की अपील करतें हुयें कहा कि पुलिस प्रशासन  के दिशा-निर्देश की पालना करें तथा अतिआवश्यक होने पर घर से बाहर  निकले । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आदेश की पालना करें ।तथा कोई प्रवासी अन्य प्रदेशो से  अपने गांव में आवे तो इसकी सुचना हल्का पटवारी या ग्रामविकास अधिकारी को सुचना दे ।तथा लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्स की पालना कर शासन व प्रशासन का सहयोग करे । साथ ही कोरोना योद्धाओं का सहयोग और सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ा कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें तथा अपने कर्तव्य और दायित्व का पालन करें साथ ही जरूरतमंद परिवारों का सहयोग कर खाद्य सामग्री  की व्यवस्था कर सहायता करें । तथा छतरसिह बालोत ने बताया की  कोरोना महामारी को लेकर जागरूक रहे। कोरोना जैसी भयानक बीमारी को हल्के में नहीं ले क्योंकि मनुष्य जीवन अनमोल है और इसलिए घर से बाहर नहीं निकले और घर पर रहें, स्वस्थ्य रहें और सुरक्षित रहें ।
और नया पुराने