नागौर के रोहिणी विद्यालय में रोज पौधों को डाला जा रहा है पानी।

एक आईना भारत / संवाददाता खेराज नेैण
नागौर ग्रामीण


क्वॉरेंटाइन सेंटर राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिणी में आइसोलेट किए गए नागरिकों द्वारा विद्यालय में स्थित करीब 50 पौधों में प्रतिदिन पानी डाला जा रहा है I विद्यालय के प्रधानाचार्य रामावतार चिनिया ने बताया की आइसोलेटेड व्यक्तियों ने इस कार्य को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर लिया है l नियमित देखभाल से पौधों की स्थिति काफी हद तक सुधर गई है l विद्यालय में 38 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन किए गए थे और वर्तमान में 11 व्यक्ति हैं l बाकी 27 व्यक्ति अपना 14 दिन का आइसोलेशन समय समाप्त कर चुके हैं तथा अपने घर पर होम आइसोलेट हैं l विद्यालय में स्थित व्यक्तियों का प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहिणी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर हुकमाराम प्रजापत तथा ANM मंजू द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है l
और नया पुराने

Column Right

Facebook