क्वारंटाईन सेंटर पर विधिक सेवा द्वारा दी कोविड-19 की जानकारी दी

एक आईना भारत ।हरियाली

संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 


 हरियाली के निष्क्रमणीय पशुपालन राजकीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  के आवासीय भवन में प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी लेकर बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर में बाहरी प्रदेशों से आए प्रवासियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है ।अपर जिला न्यायाधीश व सचिव नरेंद्र सिंह के आदेशानुसार  विधिक सेवा के पीएलवी  रमेश कुमार बेदाना द्वारा सेंटर पर  लोगों को बताया की आज भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की मार झेल रहा है  कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी लाॅकड़ाउन व सोशल ड़िस्टेंसी की सख्ती से पालन करना है सभी लोगों को  मास्क का अनिवार्य उपयोग करने के लिए कहाँ गया हैं व अपने हाथ भी हर आधे घंटे में साबुन से साफ करना है  वही सेंटर पर लोगों के खान-पान,साफ-सफाई के बारे जानकारी ली गई ।कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने में हमारे डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन, मीडिया कर्मी तथा सफाई कर्मी व अन्य कार्मिक अपनी जान हथेली पर लेकर लगे हुए हैं। हम सबको इनका साथ देना है और चौदह दिन पुरे होने के बाद अपने अपने घर पर भी  रहकर इस संक्रमण से बचना है। इस प्रकार हम कोरोना को हरा पायेंगे। अभी रविवार दोपहर तक कुल 46 लोग क्वारटाईन सेंटर पर रखा गया है वहीं शनिवार रात्री को विजयवाड़ा आंधप्रदेश से नौ प्रवासी जो पाली जिले के तखतगढ़ से सम्पर्क रास्ते से तीन बाईक लेकर  आशापुरा माताजी मन्दिर बेदाना के पास से होकर नेशनल हाईवे 325पर आ रहे  थे जिसकी जानकारी उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत को मिली तो मौके पर बेदाना पहुँच कर युवको से पुछताछ कर  हरियाली आवासीय विद्यालय में सभी लोगों की स्कीनिंग करवाकर क्वारंटाईन किया गया इस अवसर पर पटवारी पुष्पेद्रसिंह शेखावत,जवाई कमाण्ड के संगम अध्यक्ष अजयपालसिंह बालोत बेदाना,उम्मेदपुरचौकी के कांस्टेबल भागिरथ विश्नाई, गोगराज, मेलनर्स खेताराम चौधरी, प्रभारी प्रेमपाल ड़ाबी,  व्याख्याता अचलसिंह बेदाना व कपुराराम मीणा, गजेद्रसिंह बालावत व  वार्डन अरविंद कुमार,सुजाराम  देवासी हरियाली मौजूद रहे हैं ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook