गायों को हरा चारा एवं पक्षियों के लिए परिंडे लगाए

एक आईना भारत, प्रवीण कुमार, आहोर 


आहोर कस्बे के समीप गांव भागली पुरोहितान में युवाओं की टीम ने मिलकर अनूठी मिसाल पेश की ।बढ़ते गर्मी के मौसम को देखते हुए अपने अपने सामर्थ्य के हिसाब से गुप्तदान से राशि को इकट्ठा करके प्राणी सेवा करने का निर्णय लिया  जिसमे पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंदे लगाए ,गायों को हरा चारा खिलाया एवं चींटियों के लिए भोजन बनाकर जगह जगह जाकर प्राणीयो की सेवाकार्य कर रहे है इस मुहिम में समस्त दोलानी परिवार  भागली पुरोहितान द्वारा इसमे सहयोग किया जा रहा है
और नया पुराने

Column Right

Facebook