डोडियाली ग्रामपंचायत में कोरोना वारिर्यस की कोर कमेटी की बैठक हुई

 एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 

विक्रम सिंह बालोत 

 डोडियाली ग्रामपंचायत स्तर पर  को कोरोना वॉरिर्यस टीम को पीईईओ ने आवश्यक दिशा निर्देश व कार्य की समीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष में पीईईओ तगाराम घाची की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ ।डोडियाली ग्रामपंचायत के पीईईओ ने समस्त बीएलओ को बैठक में बाहर से आने वाले प्रवासीयो के बारे में जानकारी ली तथा सभी ग्राम प्रभारियो से आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए  लॉकडाउन की पालना करने तथा सोशल डिस्टेंस की  पालना को ध्यान रखकर  सार्वजनिक स्थान पर भीड़ नही होने देना का निर्देश दिया बैठक में संरपच बलाराम देवासी, पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत,  आराई रताराम मीणा, कनिष्ट लिपिक गणेश यादव , नारायणसिह बालोत मोरु,बीएलओ चन्दनसिह बालोत,लालसिह , किरण गर्ग, ताराराम मीणा,बीएलओ सन्तोष दास,भवरलाल, राखी अग्रवाल,ललिता गोस्वामी,पंसायत सहायक इन्द्रसिह मोरुआ, राणुसिह आलावा, लाखाराम डोडियाली सहित समस्त बीएलओ वआंगनवाड़ी कार्यकर्ता व साथीन नरेन्द्र कंवर बालोत, एएनएम सवीता कुमारी सहित उपस्थित थे।
और नया पुराने