कमांडो विशनोई को शहीद का दर्जा देने के लिए विधायक गहलोत ने सीएम को लिखा पत्र



पाली- जिले के बर में तस्करों का पीछा करते समय बर बस स्टैंड पर थानाधिकारी की गलती से चली गोली से कमाण्डो अशोक विश्नोई की मौत हो गयी ।  पैतृक गांव केलनसर बाप  में मातम पसरा हुआ है बुधवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया । क्षेत्र के जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग कि गई कि कमाण्डो अशोक विश्नोई को शहीद का दर्जा देने ,मृतक आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति  व उनके बच्चो के शिक्षा एव भविष्य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की है इस दौरान विधायक ने कहा दुख की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है 
और नया पुराने