पालासनी में हिरण को कुत्तों के हमले से बचाकर,रेस्क्यू किया

मदनसिंह राजपुरोहित, एक आईना भारत 

लॉक डाउन के चलते एक ओर तो वन्य जीवों की भी हालात वैसे ही खराब है, और दूसरी तरफ हिरण को एकान्त में देख कुत्तो ने झुण्ड बना निरीह प्राणी पर धावा बोल दिया।


हुआ यूं कि  पालासनी निवासी वन्य जीव प्रेमी शंकरलाल गहलोत के अपने ही खेत में  वन्य मुक प्राणी हिरण  को अल सुबह 6 बजे 4-5 जंगली कुत्तों ने घेर कर दबोच लिया। जिसे हिरन की डे डे की आवाज सुन कर गहलोत के  पूरे परिवार के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुये, लाठी लेकर दौड़े व हिरन को दबोचे जंगली श्वानो(कुत्तों) पर टूट पड़े और हिरण  को छोड़कर कुत्ते भाग छुटे व घायल हिरण  भी घबरा कर इधर-उधर भागने लगा ।कड़ी मशकत से  हिरण  को अपनी ढाणी में लाये व 'अभिनव पालासनी' के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश गहलोत के माध्यम से  संबंधित जोधपुर फारेस्ट ऑफिसर सोमाराम खोजा और पुखराज सैन  (DFO) को सूचना दी तुरन्त वन्यजीव एम्बुलेंस भेज कर हिरन को रेस्क्यू किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook