प्रवासी बंधुओ को बाहर से लाने में पंचायत सहायको व अध्यापकों ने निभाई भूमिका

एक आईना भारत 

नीजी संवाददाता 


पंचायत सहायक संघ शाखा सिरोही सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर शाखा सिरोही के समस्त पंचायत सहायकों ने  अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर राज्य में फैली महामारी कोराना  बीमारी को लेकर एवं सिरोही जिले के प्रवासी बंधुओं को बाहर.से  लाने वह ले जाने  के लिए  फार्म भरने के कार्य को करने में अपनी भूमिका  अध्यापको के साथ  निभाई ।जिले के जिला संयोजक हनवंत सिंह देवल ने बताया कि  अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया इस मौके पर ग्राम पंचायत    ओडा  मैं जिला संयोजक   हनवंत सिंह  जगमाल राम देवासी ने अपनी भूमिका निभाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यक्रम में  सहभागिता निभाई
और नया पुराने

Column Right

Facebook