बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं


एक आईना भारत


नागौर/जायल: राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश रलिया ने क्षेत्र में कई सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं।इस अवसर पर युवा कांग्रेस साथियों से अपील कि गर्मी के इस मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए एक-एक परिंडा जरूर लगाएं। कोरोना महामारी में सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए, अपने घर ही पेड़ के परिंडा, मटका बांधकर घर से बाहर ना निकलते हुए, कृपया इन बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर उन्हें पानी पिलाएं और दाना डालकर मानवता का सन्देश दे। इस दौरान कैलाश रलिया रिद्धकरण चेनाराम सुनिल कुमार सुरेश सुरेन्द्र राहुल नेमाराम ने एक एक परिंडा लगाने का संकल्प लिया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook