हरियाली आवासीय विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्थाओं का आलम


एक आईना भारत  ।उम्मेदपुर 

संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 


 राजकीय आवासीय विद्यालय हरियाली में कोरोना महामारी के कारण जो प्रवासी बंधु बाहर से आने वाले प्रवासियों को रखा जा रहा है और सरकार बड़े बड़े वादे कर रही है कि वहां पर रहने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधा,खाने की सुविधाएं, अन्य प्रकार की सभी सुविधाएं सरकार द्वारा निर्धारित की गई हैं  लेकिन इसकी वास्तविक पड़ताल की गई तो पावों तले से जमीन खिसक गई है । यहां पर क्वारंटाइन पर रखे गये कुछ लोगो बताया की  खाने में मिलने वाली रोटियां कच्ची मिलती है,पीने के लिए जो पानी है वह भी शुद्ध नहीं है,तो बिस्तर है वह भी गंदे हैं ,शौचालय  की नियमित सफाई की नहीं होने से गंदगी का आलम बना हुआ है तथा शौचालय मे पानी की सप्लाई नहीं आ रही है तथा उस सेंटर पर सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना भी हो सकती है इस सेंटर पर एक गर्भवती महिलाएं भी है जिनका भी नियमित चेकअप नहीं हो रहा है इस सेंटर पर वर्तमान में 48 लोग निवासरत है क्वारंटाइन सेंटर तो बहुत बड़ा है लेकिन सुविधाओं के अभाव में समय रहते प्रशासन ने अगर इस सेंटर पर ध्यान नहीं दिया तो संक्रमण को फैलने से कोई नहीं रोक सकता और वर्तमान समय के हिसाब से पूरे सेंटर को रोज सैनिटाइजर करना भी जरूरी है लेकिन करेगा कौन। क्या इस सेंटर पर समय रहते सभी सुविधाओं की माकूल व्यवस्था हो जाएगी। या फिर लोगों को इसी प्रकार से गंदगी में रहने पर मजबूर होना पड़ेगा  ।   क्वारंटाइन सेन्टर  विद्यालय यहाँ के प्रधानाचार्य  लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित की मुल पोस्टिंग रेवट़डा है  एड़सीनल चार्ज हरियाली का दिया हुआ है लक्ष्मण सिंह जो हरियाली विधालय में आये तीन दिन से  ज्यादा समय हुआ है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook